शांति समिति की बैठक में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की

भिण्ड, 02 फरवरी। गोरमी नगर के थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में नगर के व्यापारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। बैठक में मार्गदर्शन हेतु एसडीओपी मेहगांव राजेश सिंह राठौर एवं स्थानीय थाना प्रभारी सुरेश चंद शर्मा एवं मुख्य नप अधिकारी अशोक कुमार मौजूद थे।
इस अवसर पर एसडीओपी राजेश सिंह राठौर ने स्थानीय व्यापारियों एवं गणमान्य नागरिकों से अपने-अपने प्रतिष्ठान एवं आवास के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की। जिससे अपराधिक घटनाओं पर पैनी नजर रखी जा सके। नागरिकों एवं व्यापारियों ने गोरमी के प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे नगर परिषद द्वारा लगवाए जाने की मांग की। जिससे आपराधिक घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई करने में मदद मिलेगी।
थाना प्रभारी सुरेश चंद शर्मा ने कहा कि पुलिस आप सबकी सुरक्षा के लिए 24 घण्टे तैयार है, आप सब लोगों का सहयोग हमें चाहिए, बिना समाज के सहयोग के पुलिस अकेले कुछ नहीं कर सकती। इस अवसर पर भाजपा के मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक, श्रीकृष्ण कटारे, जण्डेल सिंह भदौरिया, जगत सिंह यादव, भगवती थापक, अरविंद वर्मा, पटेल यादव, बल्लू पांडे, सोनू भदौरिया, दिनेश यादव, शिवराज यादव, कमल दीक्षित, विनोद जैन, रणवीर परमार, राजीव श्रीवास्तव, अशोक नरवरिया, राजेश मिश्रा, श्याम थोकदार, राजू भदौरिया, मुकेश भदौरिया, अनिल मैथिल, सुभाष सोनी, रविन्द्र यादव आदि नागरिक उपस्थित थे।