सहकारिता मंत्री जिले के दो दिवसीय दौरे पर आज आएंगे

अटेर क्षेत्र के अनेक ग्रामों में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिजन करेंगे

भिण्ड, 29 जून। सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया 30 जून एवं एक जुलाई को दो दिवसीय प्रवास के दौरान अटेर क्षेत्र के ग्रामों में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे करेंगे।
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया 30 जून को सुबह आठ बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर 10 बजे अटेर क्षेत्र के ग्राम रजपुरा जाएंगे एवं विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। 11 बजे ग्राम बैंदीपुरा, दोपहर 12 बजे ग्राम जंजारीपुरा, एक बजे पाली, दो बजे ग्राम पावई, तीन बजे ग्राम पिथनपुरा, शाम चार बजे ग्राम नरसिंहगढ़, पांच बजे ग्राम जारी, छह बजे ग्राम देहरा में अनेक विकास कार्यों का लोकापर्ण एवं भूमिपूजन करेंगे एवं रात्रि विश्राम भिण्ड में ही करेंगे।
सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया एक जुलाई को सुबह नौ बजे जिला चिकित्सालय भिण्ड के परिसर में अक्सीजन प्लांट, 33 केवी विद्युत सब स्टेशन, 30 ऑक्सीजन कन्सट्रेटर का लोकापर्ण करेंगे। 9.30 बजे जिला चिकित्सलय में सीटी स्केन मशीन का लोकार्पण करने के बाद 10 बजे कोतवाली भिण्ड में महिला पुलिस थाना का शुभारंभ करेंगे। 10.30 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर 11.30 बजे ग्राम जनोरा पहुंचेंगे और विकास कार्यों का लोकापर्ण एवं भूमिपूजन करने के बाद दोपहर एक बजे ग्राम बलारपुर, दो बजे ग्राम घिनौची, तीन बजे ग्राम नावली वृन्दावन (खैराट), शाम चार बजे ग्राम अटेर में विभिन्न विकास कार्यों का लाकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद मंत्री डॉ. भदौरिया छह बजे भिण्ड से कार द्वारा भोपाल के लिए रवाना होंगे।