मेहगांव, 29 जून। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण करने में भिण्ड जिले की मेहगांव नगर परिषद ने भिण्ड जिले की समस्त नगर पालिकाओं एवं नगर परिषदों को पीछे छोड़ कर अब्बल स्थान प्राप्त किया है। इस माह एक से 21 जून तक सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत किए गए सर्वेक्षण में मेहगांव नगर परिषद ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर ए ग्रेड हासिल किया है। इसके साथ मप्र में नगर परिषद मेहगांव 35वे स्थान पर है।
इसका श्रेय नगर परिषद मेहगांव के सीएमओ योगेन्द्र सिंह तोमर को जाता है। उन्होंने मेहगांव नगर परिषद को अपने संक्षिप्त कार्यकाल में यह उपलब्धि हासिल कराई है। इसके अलावा उन्होंने नगर की साफ-सफाई, सड़क निर्माण, नाले नालियों का निर्माण के साथ-साथ बिजली व्यवस्था को सही कर शहर को रोशनमय किया गया है। खास बात यह भी है कि आम आदमी की शिकायतों को दूर करने में दिलचस्पी लेते हुए नजर आते हैं। उनकी कार्य शैली से नगर परिषद की जनता खुश ही नजर नहीं आ रही बल्कि उनकी प्रशंसा भी कर रही है।