क्षत्रिय समाज से गोहद विधयक को ज्ञापन सौंपकर की मांग
भिण्ड, 29 जून। गोहद क्षेत्र के क्षत्रिय समाज द्वारा आज राजपूत युवा विकास मंच गोहद के तत्वावधान में गोहद विधायक मेवाराम जाटव से मांग की गई कि गोहद विधानसभा में क्षत्रिय समाज काफी तादाद में रहता है और समाज के इतने ज्यादा तादाद में होने पर भी यहां क्षत्रिय समाज के किसी भी महापुरुष कि ना कोई प्रतिमा है। ना कोई पार्क है, ना कोई चौक है, जिससे कि राजपूत समाज अपने महापुरुषों की जन्म जयंती एवं पुण्यतिथि पर उन्हें नमन कर याद कर सके। इस विषय में चौरासी क्षेत्र के समस्त क्षत्रिय समाज के लोगों ने आज गोहद विधायक मेवाराम जाटव से मुलाकात कर मांग की कि स्टेशन रोड गोहद चौराहा पर क्षत्रिय वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की विशाल प्रतिमा की स्थापना की जाए। इस संदर्भ में गोहद विधायक मेवाराम जाटव को चौरासी क्षेत्र के समस्त राजपूत समाज ने मिलकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपने वालों में धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया, कृष्ण प्रताप सिंह तोमर, नवदीप तोमर, कुलदीप परमार, सत्यम तोमर, संदीप तोमर, बदन तोमर, आनंद सिंह तोमर, रामू तोमर, अनिल तोमर, अमन तोमर, रामा भदौरिया, गोलू सिकरवार, विकास जादौन, रोहित राजावत, राजकुमार जादौन, आकाश भदौरिया, राहुल तोमर आदि क्षत्रिय समाज के लोग शामिल थे।