भिण्ड, 29 जून। मौ तहसील में रतवा तिराहे पर भारतीय स्टेट बैंक इस समय हालत बहुत ही परेशानी का आलम है, नगर के श्रमिक मजदूर एवं आम उपभोक्ताओं को इस समय लेन-देन एवं अन्य कार्य करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। लगभग एक सप्ताह से अधिक समय बीत गया है, कहीं कोई कारण का बहाना लेकर बैंक अपना कार्य करने में इतिश्री कर लेता है। बैंक में लेन-देन बहुत प्रभावित हो रहे हैं, साथ ही बैंक में बैठे कर्मचारी एवं अधिकारी भी इस विषय पर ध्यान दे नहीं रहे। मजेदार बात यह है कि बैंक में अगर आप चार बजे तक नहीं पहुंच पाए तो आपका कार्य प्रभावित हो सकता है। इस विषय पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए, मौ नगर वासियों की क्षेत्रीय प्रबंधक से मांग है कि मौ नगर की भारतीय स्टेट बैंक शाखा के कार्यशील एवं विषय पर ध्यान देना चाहिए साथ ही उपभोक्ताओं के साथ होने वाली परेशानियों को भी हल करने का हाल ढंूढना चाहिए। कियोस्क संचालक करने वाले दलाल आपको बैंक में हर समय उपलब्ध मिलेंगे, साथ ही कुछ कियोस्क संचालकों द्वारा फर्जी कार्य किया जा रहा है। जिसमें कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उनकी ऐसे अंगूठा लगाने के बाद पैसे दिए नहीं गए और पैसे खाते से गायब हो गए, इस तरह के मामले आपको देखने को मिल जाएंगे।