जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में हुई फायरिंग, दोनों पक्षों पर क्रॉस मामला कायम

भिण्ड, 29 जून। गोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम कचनाव कलां में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया और आपस में फायरिंग होने लगी लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। घटना मंगलवार सुबह करीब सात बजे की है।
जानकारी के मुताबिक संजय पुत्र रामसेवक ओझा निवासी ग्राम कचनाव कलां ने पुलिस को बताया कि रामलखन, सुखराम, दिनेश, प्रदीप, सोनू, फोसू, रमेश, सत्यवीर, राजू एवं राधे जाति बघेल ने जमीनी विवाद के चलते सभी ने एकराय होकर गालियां दी, मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए बंदूक से फायरिंग की। संजय की रिपोर्ट पर पुलिस ने उक्त आरोपियों के विरुद्ध भादवि की धारा 147, 148, 149, 294, 323, 336, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। उधर रामलखन पुत्र लोटन सिंह बघेल की रिपोर्ट पर अरविंद, संजय, गोविंद, गोपाल, अनिल, नीरज, राजेन्द्र, सौरव, संजय का पुत्र तांती जाति ओझा निवासी ग्राम कचनाव कलां के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 294, 323, 324, 336, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी है।