भिण्ड, 29 जून। शहर कोतवाली पुलिस ने शहर के इटावा रोड पर अग्रसेन चौराहे के निकट हॉकर्स जोन में सट्टा लगवाते एक युवक को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक राजीव श्रीवास पुत्र राधेश्याम श्रीवास निवासी माखनभोग होटल के पीछे अग्रसेन चौराहा अपने घर के पास स्थित हॉकर्स जोन में सोमवार की देर शाम अवैध रूप से सट्टा लगवाने का काम कर रहा था। इसी दरम्यान शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली और घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से तीन सट्टा पर्ची एवं 630 रुपए की नगदी जब्त की गई है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध 4ए सट्टा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।