भिण्ड, 17 जनवरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ. सतीश कुमार एस ने नगरीय निकायों के निर्वाचन हेतु फोटोयुक्त मतदाता सूची का पुनरीक्षण एक जनवरी 2022 की स्थिति में किए जाने हेतु नगरीय निकायों के समस्त वार्डों की मतदाता सूची के पुनरीक्षण हेतु निकायवार रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण एवं अपील प्राधिकारी नियुक्त कर दिए हैं।
जिसके अंतर्गत नगर पालिका परिषद भिण्ड के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भिण्ड को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार भिण्ड श्रीमती ममता शाक्य को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नगर पालिका परिषद गोहद के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोहद को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार गोहद रामजीलाल वर्मा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नगर पालिका परिषद लहार के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लहार को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रौन को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। उक्त तीनो नगर पालिका परिषदो के लिए अपर कलेक्टर भिण्ड को अपील प्राधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसीप्रकार नगर परिषद मेहगांव के लिए तहसीलदार मेहगांव आरएन खरे को रजिस्ट्रीकरण, नायब तहसीलदार अमायन श्रीमती शिल्पा सिंह को सहायक रजिस्ट्रीकरण, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेहगांव को अपील प्राधिकारी, नगर परिषद अकोड़ा के लिए नायब तहसीलदार ऊमरी अभिषेक गोतम रजिस्ट्रीकरण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भिण्ड को सहायक रजिस्ट्रीकरण एवं अनुविभागीय अधिकारी भिण्ड को अपील प्राधिकारी, नगर परिषद फूफ के लिए नायब तहसीलदार वृत्त फूफ रंजीत सिंह कुशवाह रजिस्ट्रीकरण, नायब तहसीलदार पीपरी अरविन्द शर्मा को सहायक रजिस्ट्रीकरण, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भिण्ड को अपील प्राधिकारी, नगर परिषद रौन के लिए नायब तहसीलदार रौन रामनिवास धाकड़ को रजिस्ट्रीकरण, विकास खण्ड अधिकारी रौन को सहायक रजिस्ट्रीकरण, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लहार को अपील प्राधिकारी, नगर परिषद दबोह के लिए नायब तहसीलदार दबोह आशीष अग्रवाल को रजिस्ट्रीकरण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लहार को सहायक रजिस्ट्रीकरण, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लहार को अपील प्राधिकारी, नगर परिषद आलमपुर के लिए नायब तहसीलदार लहार नवीन भारद्वाज को रजिस्ट्रीकरण, विकास खण्ड अधिकारी लहार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लहार को अपील प्राधिकारी बनाया गया है।
इसी तरह नगर परिषद मौ के लिए नायब तहसीलदार मौ रवीश भदौरिया को रजिस्ट्रीकरण, नायब तहसीलदार लहार निशकांत जैन को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोहद को अपील प्राधिकारी, नगर परिषद गोरमी के लिए नायब तहसीलदार गोरमी शिवदत्त कटारे को रजिस्ट्रीकरण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मेहगांव को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेहगांव को अपील प्राधिकारी, नगर परिषद मिहोना के लिए नायब तहसीलदार मिहोना राजेन्द्र प्रकाश मौर्य को रजिस्ट्रीकरण, सहायक अधीक्षक भू अभिलेख भिण्ड मुन्नासिंह गुर्जर को सहायक रजिस्ट्रीकरण, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लहार को अपील प्राधिकारी एवं नगर परिषद मालनपुर के लिए नायब तहसीलदार एण्डोरी अनिल पटेल को रजिस्ट्रीकरण, नायब तहसीलदार एण्डोरी अमित दुबे को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोहद को अपील प्राधिकारी नियुक्त किया गया है।