पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2022 हेतु रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण एवं अपील प्राधिकारी नियुक्त

भिण्ड, 17 जनवरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ. सतीश कुमार एस ने मप्र राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक जनवरी 2022 की संदर्भ स्थिति के आधार पर विकास खण्ड की समस्त ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2022 हेतु रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण एवं अपील प्राधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
जिसके अंतर्गत विकास खण्ड अटेर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अटेर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार अटेर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विकास खण्ड भिण्ड के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भिण्ड को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार भिण्ड को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विकास खण्ड गोहद के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोहद को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार गोहद को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विकास खण्ड लहार के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लहार को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार लहार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विकास खण्ड मेहगांव के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेहगांव को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार मेहगांव को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं विकास खण्ड रौन के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लहार को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार लहार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। सभी विकास खण्डों के लिए अपर कलेक्टर भिण्ड को अपील प्राधिकारी नियुक्त किया गया है।