बीसलपुरा का शासकीय प्राथमिक विद्यालय जर्जर हादसे की आशंका

भिण्ड, 28 जून। अटेर विकास खण्ड के बीसलपुरा गांव स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय की स्थिती जर्जर हालत में है, जो खुलेआम हादसे को आमंत्रित कर रही है। विद्यालय की स्थिती पर अगर नजर डाली जाए तो अंदर से पूरी तरह जीर्ण शीर्ण हो चुका है। दीवालें दरार दे रही हैं और छत भी लगभग टूट सी चुकी है। छत में पड़े सरिया भी दिखने लगे हैं। बारिस के दौरान छत भी टपकती रहती है। देखने से ही लगता है कि छत कभी भी गिर सकती है, जिससे कहीं कोई गंभीर हादसा न हो जाए

विद्यालय की जर्जर छत व दीवारें

फिलहाल कोरोना के चलते विद्यालयों में कक्षाएं नहीं लग रही हैं, लेकिन जल्द ही विद्यालय खुलने की संभावना जताई जा रही है। ग्रामवासियों ने बताया कि विद्यालय बने तकरीबन 15 वर्ष हो चुके हैं, करीब दो वर्ष पूर्व एक बड़ा हादसा होने से टल गया। विद्यालय की छुट्टी होने के कुछ देर बाद ही दीवाल गिर गई थी, अगर कक्षा के दौरान कहीं दीवाल गिरी होती तो बच्चों की जान पर बन आती, उस समय विभाग ने मरम्मत करवाकर विद्यालय को ठीक करवा दिया था। लेकिन विद्यालय की स्थिती पहले से भी ज्यादा खराब है, इसलिए अब इसे तोड़कर नया विद्यालय बनाया जाऐ।

इनका कहना है-

मेरे संज्ञान में अभी आया है कि बीसलपुरा का शासकीय प्राथमिक विद्यालय जर्जर स्थिती में है, मैंने पत्र निकलवा दिया है, जल्द ही निरीक्षण करवाकर उसका इस्टीमेट बनवाकर भेजेंगे और प्रयास करेंगे कि जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण हो।
हरिभुवन सिंह तोमर, जिला शिक्षा अधिकारी