वसुंधरा श्रंगार युवा मण्डल के सदस्य ने जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया पौधारोपण
भिण्ड, 28 जून। छठवीं नर्वदेश्वर नक्षत्र वाटिका ग्राम भटमासपुरा में मण्डल के सदस्य अमन तिवारी ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय संस्कृति के अनुरूप अपने जन्म नक्षत्र के पौधे का पूजन किया एवं 80 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो. इकबाल अली ने बताया कि प्रत्येक धर्म में वृक्षों का अपना एक स्थान है, मनुष्य के जीवन की कल्पना बिना वृक्षों के संभव नहीं, हमारे पूर्वजों ने जितने वृक्ष दिए हैं और हम भी प्रयास करें कि आधुनिकता के दौर में आगे आने वाली पीढ़ी के लिए प्राकृतिक संपदा को सजोये रखें, नष्ट ना करें। इसलिए अधिक से अधिक पौधारोपण करें। पहले लोग कहते थे आने वाले समय में लोग सिलेंडर लेकर चलेंगे, जिसकी झलक वर्तमान समय में हम सभी ने देखी, लेकिन आने वाले समय में प्राणवायु की कमी ना आए इसका ध्यान भी हम सबको रखना है।
मण्डल अध्यक्ष हरेकृष्ण शर्मा आजाद ने बताया पूर्व में स्थापित की गई वाटिका के सभी पौधे मंदिर महंत एवं ग्रामीणों के सहयोग से पूर्ण रूप से स्वस्थ है। इसी क्रम में आज 80 से अधिक पौधे रोपे गए, जिसमें पारिजात, गुड़हल, कनेर, बांस, अशोक, अमलतास, बीजक आदि पौधों का रोपण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से मन्दिर महंत श्री ब्रह्मचारी महाराज जी, उदय सिंह, उदयवीर यादव, मंडल उपाध्यक्ष बालकिशन बौहरे, गौरव जादौन, सौरभ भदौरिया, रामनरेश वर्मा, संतोष शर्मा, सचिन यादव, अमन तिवारी, विशाल भदौरिया आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।