भिण्ड, 28 जून। न्यू मूवमेंट फोर ओल्ड पेंशन संघ के प्रांताध्यक्ष सतेन्द्र सिंह तिवारी के आह्वान पर प्रांतीय उपाध्यक्ष धीरज शुक्ला, जिला संरक्षक संतोष यादव, जिलाध्यक्ष संतोष लहारिया, जिला उपाध्यक्ष बीएन दिवाकर, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्षा ऊषा दीक्षित एवं बहिन श्रीमती अंजू शर्मा की उपस्थिति में सैकड़ों अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने पुरानी पेंशन बहाली हेतु मुख्यमंत्री, महामहिम राज्यपाल एवं विधानसभा अध्यक्ष को पोस्ट कार्ड लिखे।
पोस्ट कार्ड में कहा गया है कि शासन में अप्रैल 2005 से पुरानी पेंशन योजना बंद कर नई पंशन योजना लागू की गई, जो कर्मचारियों के हित में नहीं है। वर्तमान में से जो कर्मचारी सेवानिवृत हो रहे हैं। उनकी मासिक पेंशन लगभग 800 रुपय से लेकर दो हजार रुपय तक बन रही है, जिससे कर्मचारियों को जीवन यापन करने में बहुत मुश्किल हो रही है। इसलिए हम सरकार से निवेदन करते हैं कि हमारी ओल्ड पेंशन योजना को पुन: लागू की जाए।