ईंगुरी गांव में धमाके के साथ 10 मीटर क्षेत्र में फटी जमीन, ग्रामीणों में दहशत

भिण्ड, 27 जून। अटेर विकास खण्ड के ईंगुरी गांव में तेज आवाज के साथ लगभग 10 मीटर तक जमीन फट गई। जमीन फटने की चौड़ाई लगभग दस फीट से अधिक है। जमीन फटने की खबर मिलने पर ग्रामीणों का यह दृश्यस देखने के लिए जमावड़ा लग गया। घटना को दो दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक प्रशासन का जांच दल नहीं पहुंचा है। गांव के लोग दहशत में हैं। बच्चों और जानवरों की सुरक्षा के लिए रात में भी पहरेदारी कर रहे हैं, ताकि किसी को हानि न पहुंचे।
आपको बता दें कि शनिवार को ईंगूरी गांव के स्कूल से कुछ ही दूरी पर जमीन फटने की घटना हुई है। प्रशासन की गैर मौजूदगी में ग्रामीणों ने बांस डालकर गहराई मापी तो उसका छोर नहीं मिला। समय के साथ ही जमीन फटने का आकार चौड़ा होता जा रहा है। ग्रामीणों का मानना है कि जब खेतों में पशु चराने के लिए चरवाहे गए तब फटी हुई जमीन देखी गई। तब से लेकर आज तक जमीन फटने का आकार और भी बढ़ गया है। फटी जमीन देखने के लिए लोग भी पहुंच रहे हैं। ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल। लेकिन शासन व प्रशासन का अमला नहीं पहुंच पाया है। जिससे हार खेत जाने वाले सभी लोगों को खतरा बना हुआ है, क्योंकि कहीं-कहीं इसकी चौड़ाई और गहराई दोनों अधिक हैं। ऐसे में छोटे बच्चों व पशुओं का फटी हुई जमीन में जाने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों की मांग है कि शासन प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचकर इसकी जांच करे कि जमीन फटने का क्या कारण है। जिससे अप्रिय घटना न हो।