गोरखपुर, 28 जून। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी आश्रित जनकल्याण परिषद कार्यकारणी की बैठक रविवार को कलट्री कचहरी परिषद कार्यालय गोरखपुर पर आयोजित हुई। बैठक में पूर्व दिनों जनकल्याण परिषद के जिला अध्यक्ष गणेश मिश्र के निधन पर उनके रिक्त जगह पर परिषद के महामंत्री सूर्यप्रकाश पाण्डेय के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से परिषद के उपाध्यक्ष राजेश कुमार त्रिपाठी को जिला अध्यक्ष घोषित किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष सुमन सिंह तथा संचालन वसंत कुमार श्रीवास्तव ने किया। बैठक में अरुण कुमार मिश्र, नित्यानंद सिंह, जयप्रकाश सिंह, संजय वर्मा, दिग्विजय सिंह, वीरेन्द्र प्रभा मौर्य, वीरेन्द्र कुमार यादव, पूनम मौर्य, चौथी यादव, चंद्रेश नाथ दुबे, रिंकू प्रजापति, अमन कुमार, प्रमिला सहित कई लोग मौजूद रहे।