पाठ्य पुस्तक निगम के नवनियुक्त उपाध्यक्ष शैलेन्द्र बरुआ 12 को भिण्ड आएंगे

ग्वालियर से भिण्ड तक होगा ऐतिहासिक स्वागत

भिण्ड, 09 जनवरी। मप्र पाठ्य पुस्तक निगम के नवनियुक्त उपाध्यक्ष दर्जा कैबिनेट मंत्री प्राप्त शैलेन्द्र बरुआ को नियुक्त किया गया है। वे अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत 12 जनवरी को अपने गृह जिला भिण्ड आएंगे, उनके आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं सर्व समाज के लोगों द्वारा अभूतपूर्व स्वागत की तैयारियां प्रारंभ की जा रही हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर, पार्टी के वरिष्ठ नेतागण विशेष रूप से स्वागत सम्मान समारोह में शामिल रहेंगे।
भाजपा मीडिया सेंटर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि मप्र पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष शैलेन्द्र बरुआ अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 12 जनवरी को भोपाल से रात्रि तीन बजे प्रस्थान कर सुबह आठ ग्वालियर पहुंचेंगे। विश्राम गृह पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जन प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। ग्वालियर से नौ बजे भिण्ड के लिए अपने काफिले के साथ रवाना होंगे जहां ग्वारियर रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, गोले के मन्दिर, दीनदयाल नगर, महाराजपुरा में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी अगुवानी और स्वागत किया जाएगा।
निगम उपाध्यक्ष बरुआ का काफिला गृह जिले भिण्ड की सीमा गोहद विधानसभा क्षेत्र के मालनपुर पहुंचेगा, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी अगवानी की जाएगी। साथ ही गोहद चौराहा, सर्वा, बरहद, मेहगांव में गोरमी तिराहे, भिण्ड ग्वालियर चौराहा, बरोही, त्रिमूर्ति धर्मकांटा दबोहा, भिण्ड बस स्टैण्ड, परेड चौराहा होते हुए इन्दिरा गांधी चौराहा इटावा रोड आभार सभा में उनकी रैली परिवर्तित हो जाएगी, जहां पार्टी के वरिष्ठ नेता सभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर ने समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं से एवं मण्डल इकाईयों के पदाधिकारियों से आह्वान किया है कि निगम अध्यक्ष बरुआ के भव्य स्वागत को लेकर अपने-अपने मण्डलों में तैयारियां प्रारंभ करें।