हमारे प्रधानमंत्री हमारा अभिमान मानव श्रृंखला आज

युवा दिवस पर भाजयुमो द्वारा मैराथन दौड़ 12 को

भिण्ड, 09 जनवरी। भाजयुमो जिला इकाई भिण्ड ने आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों को लेकर भिण्ड सर्किट हाउस पर बैठक आयोजित की। जिसमें विचार विमर्श कर संगठन को मजबूती देने के लिए बूथ केन्द्रों तक कार योजना पर विचार चर्चा की गई।
भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में मुख्यमंत्री चन्नी सरकार द्वारा जानबूझकर लापरवाही बरतने विरोध में युवा कार्यकर्ताओं हमारे प्रधानमंत्री हमारा अभिमान मानव श्रंखला 10 जनवरी को भिण्ड शहर के शा. एमजेएस महाविद्यालय स्टेडियम पर सुबह 8:30 बजे आयोजित की जाएगी। 12 जनवरी को युवा दिवस पर दौड़ मैराथन का कार्यक्रम, जिसमें अधिक से अधिक संख्या में युवा कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक एवं विद्यालय के छात्र छात्राएं भी शामिल होंगी। यह दौड़ सुबह आठ बजे से भिण्ड सर्किट हाउस के पास महाराणा प्रताप की प्रतिमा से प्रारंभ होकर इन्दिरा गांधी चौराहे होते हुए खण्डा रोड पर दौड़ का समापन किया जाएगा।
भाजयुमो के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अतुल पाठक, प्रिंस दुबे, विक्रांत सिंह कुशवाहा एडवोकेट, अमित चौधरी, जिला महामंत्री उपेन्द्र राजौरिया, अनिल सिंह कुशवाह ने समस्त युवाओं से एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं से आग्रह किया है कि वे मैराथन दौड़ में शामिल होकर कार्यक्रम को प्रभावी बनाएं।
बैठक में सुभाष मण्डल अध्यक्ष प्रदीप सिंह भदौरिया टीपू, वन खण्डेश्वर मण्डल अध्यक्ष अमित जैन, महाराणा प्रताप मण्डल अध्यक्ष शेरू पचौरी, संतोष सिंह भारौली, प्रतीक पांडे, धर्मेन्द्र सोनी, सौरभ जैन, गोपाल सोनी, अमित शर्मा, प्रशांत सोनी, रवि तोमर, सोनू रावत, सानू शिवहरे, योगेश दीक्षित, सूरज शिवहरे, मोनू मेहरोत्रा, अनुज बाल्मिक, शेखर खटीक, सज्जन सिंह नरवरिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।