मिहोना में राजकुमार का हुआ भव्य स्वागत

मिहोना/भिण्ड, 09 जनवरी। मप्र बीज एवं फार्म विकास निगम के उपाध्यक्ष डॉ. राजकुमार सिंह कुशवाहा का प्रथम बार मिहोना आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर नगर में मछण्ड मोड़ पर, पोस्ट ऑफिस के पास, भिण्ड बस स्टैण्ड, पुराना डाकघर एवं भाजपा युवा नेता रामचंद्र सोनी के निवास पर, पुरानी चौकी, गांधी तिराहा लहार रोड आनंदेश्वर सहित लगभग 60 स्थानों पर स्वागत हुआ। नगर में जगह-जगह मण्डल अध्यक्ष विकास बोहरे के मार्गदर्शन में तोरण द्वार एवं झंडा लगाकर स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में संतोष बोहरे, हरीबाबू निराला, अनिल बोहरे, इन्द्रसेन सोनी, गोपीसिंह चौहान, रामचंद्र सोनी, बलराम कुशवाहा, बृजेश कुशवाहा, योगेन्द्र भारती, मुकेश चक्र, राकेश कुशवाह, संतराम रजक, अमर सिंह कुशवाह, विनोद कुशवाह, मंजू कुशवाह, रामकुमार पचौरी, हीरासिंह गुड़ा उपस्थित थे।