भिण्ड, 05 जनवरी। माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के किसान नेता एवं विद्यालयीन शिक्षक संघ के संभागीय संयोजक पुरुषोत्तम श्रीवास के चाचा कामरेड रामसेवक श्रीवास मेंबर ग्राम देहगांव गोहद जिला भिण्ड का निधन 62वर्ष की आयु में गत दिवस हो गया।
कामरेड चाचा लगातार दो दशकों से मेहनतकशों, किसानों के बीच जाकर शोषण के खिलाफ एवं पार्टी कार्यक्रमों में भागीदारी रहती साथ ही सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ हमेशा मुखर विरोधी रहे एवं ग्राम पंचायत देहगांव में लगातार 35 वर्षों तक निर्विरोध मेम्बर निर्वाचित होते रहे। उनके निधन पर शिक्षकों, समाज सेवियों, राजनैतिक दलों ने शोक व्यक्त किया है। यहां बता दें कि विगत नौ दिसंबर 2021 को उनकी पत्नी श्रीमती सुशीला देवी का निधन हो गया था, मात्र 21 दिवस में दोनों दंपत्ति दिवंगत हो गए।