भिण्ड, 05 जनवरी। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. डीके शर्मा द्वारा बुधवार को जिला पंचायत सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. अवधेश सोनी, डॉ. पूर्वा के अलावा जिले में नि:स्वार्थ भाव से कार्य कर रहे विभिन्न समाजसेवी संगठन एवं परिषद के समाज सेवक सतीश राजावत, शिवप्रताप, शशिकांत, कमलेश सेंथिया, धीरज, दीपक मिश्रा, हरेकृष्ण शर्मा, आदित्य दुबे, उपेन्द्र व्यास, सोमेश सिंह, रानु, प्रियंका, अंजली, आरती के अलावा समस्त मलेरिया निरीक्षक उपस्थित रहे।
बैठक में भिण्ड को लार्वा मुक्त बनाने हेतु समझाइश दी गई। मलेरिया, डेंगू, मच्छर का लार्वा साफ एवं रुके हुए पानी में ही पनपता है, इस हेतु घर के आस-पास पानी एकत्रित न होने दे घरों में रात के समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें, मच्छर विरोधी कीटनाशकों का छिड़काव, नीम के पत्तों का धुंआ करें। मलेरिया उन्मूलन जैसे जन जागरूकता कार्यक्रमों के संबंध में समाजसेवियों, नगर परिषद से आए कर्मचारियों के साथ विचार विमर्श गया।