भिण्ड, 04 जनवरी। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा क्राइम एण्ड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क एण्ड सिस्टम (सीसीटीएनएस) प्रोजेक्ट के अंतर्गत ई-विवेचना एप तैयार किया गया है जिसमें स्मार्ट पुलिसिंग किए जाने हेतु 12 टैबलेट ई-विवेचना एप के ट्रायल रन हेतु जिला भिण्ड को प्रदाय की गई है।
इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे द्वारा उप निरीक्षक स्तर के विवेचकों को टैबलेट प्रदाय किए गए, जिनमें थाना गोहद चौराहा, तीन टैबलेट थाना सिटी कोतवाली, तीन टैबलेट थाना देहात, दो टैबलेट महिला थाना को ई-विवेचना एप के ट्रायल रन हेतु दिए गए है। थाना गोहद चौराहा से उप निरीक्षक आशीष यादव, थाना कोतवाली से उप निरीक्षक बीरेन्द्र यादव, थाना देहात से ओपी मिश्रा एवं महिला थाना से सउनि रामप्रकाश बघेल को वितरित किए गए है।