भिण्ड, 04 जनवरी। पुलिस मुख्यालय भोपाल महिला अपराध सेल द्वारा जिला भिण्ड में संचालित 13 महिला ऊर्जा डेस्क प्रभारियों को डेस्क संचालन हेतु स्मार्ट मोबाइल प्रदाय किए गए। जिन पर सीयूजी सिम के माध्यम से महिला अपराधों पर त्वरित नियंत्रण एंव पुलिसिंग में आधुनिकता हेतु 13 महिला ऊर्जा डेस्क क्रमश: देहात, सिटी कोतवाली, गोहद चौराहा, गोहद, लहार, मेहगांव, गोरमी, ऊमरी, रौन, फूफ, मौ, मालनपुर, दबोह के प्रभारियों को उक्त स्मार्टफोन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा वितरित किए गए।