किशोर-किशोरियों को टीकाकरण कराने का दिलाया संकल्प

सांसद, क्षेत्रीय विधायक व कलेक्टर ने 15 से 18 वर्ष तक के किशोर-किशोरियों को किया प्रोत्साहित

भिण्ड, 03 जनवरी। क्षेत्रीय सांसद, विधायक एवं कलेक्टर ने शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक का निरीक्षण कर टीकाकरण की व्यवस्थाओं को देखा और समक्ष में किशोर-किशोरियों का टीकाकरण कराया। इस दौरान एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार, सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय, क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह कुषवाह एवं कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने शा. उत्कृष्ट उमा क्र.एक में 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों को कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान अंतर्गत टीकाकरण कराने का संकल्प दिलाया कि हम संकल्प लेते हैं कि कोरोना महामारी से बचाव का एक मात्र अस्त्र टीकाकरण है, हम स्वयं इसे लगवाएंगे। साथ ही सभी को समझाएंगे कि कोविड-19 बीमारी जानलेवा है, इससे होने वाली मौत और खतरों की रोकथाम सिर्फ ‘कोविड-19 टीकेÓ से ही संभव है। यह टीका सुरक्षित, असरकारी एवं हानिरहित है।