नगर परिषद मेहगांव ने जलवाए अलाव, मिली राहत

भिण्ड, 03 जनवरी। नगर परिषद मेहगांव ने क्षेत्र में अलाव जलवाकर आमजन को कड़ाके की ठण्ड से राहत दी है।
सीएमओ योगेन्द्र तोमर के निर्देशन में मौ रोड पर स्थित शंकर मंदिर, हॉस्पिटल, पुलिस थाना, भिण्ड रोड तिराहा, गोरमी रोड तिराहे के अलावा अन्य कई सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाए गए। सीएमओ ने कहा कि इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। अलाव से आमजन एवं राहगीरों को काफी हद तक राहत मिलेगी। उन्होंने इन अलावों को सर्दी के चलते लगातार जलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इन अलाव से उन जानवरों को भी राहत मिलेगी, जो सर्दी में सारी रात ठिठुरते रहते हैं। सीएमओ ने बताया कि इन दिनों निकाय क्षेत्र में करीब डेढ़ दर्जन स्थानों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं।