ज्योति पुरुष है ज्योतिरादित्य सिंधिया : सुनील दुबे

सिंधिया के जन्मदिन पर नवजात शिशुओं को गर्म वस्त्र व मौजे वितरित किए

भिण्ड, 01 जनवरी। समाजसेवी एवं वरिष्ठ नेता सुनील दुबे ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन्मदिन पर जिला चिकित्सालय भिण्ड में जन्में नवजात शिशुओं को गर्म वस्त्र वाह मौजे वितरित करते हुए कहा कि आज हम केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का जन्मदिन मना रहे हैं और सभी प्रदेशवासियों को आश्वस्त कर रहे हैं कि जिस तरह सिंधिया हर वर्ग में, हर कोने, गांव शहर में, गरीब, अमीर में अंतर नहीं रखते, जो विकास की योजनाएं संपादित करते हैं और हर सुख-दुख में हमारे बीच रहकर हमें हौसला बढ़ाते हैं और जब-जब सिंधिया किसी भी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई, महाराज ने हमेशा उसे ऊंचाइयों पर पहुंचा कर देश के पटल पर रख कर लोगों को लाभ दिलाया और पहचान बनाई, आज हम सभी भगवान से दुआ करते हैं कि सिंधिया हमेशा विकास के पथ पर अग्रसर रहें और स्वस्थ व सुखी रहें।