भिण्ड, 01 जनवरी। राजनीति सिर्फ और सिर्फ जनसेवा का एक माध्यम मात्र होना चाहिए। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इन्ही विचारों से प्रेरणा पाकर भाजपा नेता विकास शर्मा ने लगातार तीसरे वर्ष एक जनवरी को ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें विकास शर्मा, राधेश्याम शर्मा, राघवेन्द्र शर्मा नीरज समाधिया आदि ने रक्तदान किया।