भिण्ड, 01 जनवरी। वरिष्ठ समाजसेवी सुनील दुबे ने केन्द्रीय उड्डयन ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन्मदिन पर सर्वप्रथम बच्चों व युवाओं के बीच पहुंचकर ‘सिंधिया एक विचारधारा’ पर व्याख्या रखकर विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया। तत्पश्चात सुनील दुबे ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर नवजात शिशुओं को गर्म वस्त्र व स्वल्पाहार वितरित कर मनाया। कार्यक्रम में समस्त वरिष्ठजनों के साथ-साथ स्टाफ के सहयोग व योगेश यादव, पुनीत राजावत, जितेन्द्र यादव, अंकित दुबे, अंकित जोशी ने सहयोग किया।