– छात्रों की कम उपस्थिति पर दो प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी
भिण्ड, 11 नवम्बर। एसडीएम लहार विजय सिंह यादव ने माध्यम विद्यालय ररूआ एवं परशाला का औचक निरीक्षण किया गया। जहां विद्यालय में 262 बच्चों में से चार बच्चे ही उपस्थित मिले। वहीं परसाला में 192 बच्चों में से 52 बच्चे मिले। एसडीएम ने दोनों प्रधानाध्यपकों को नोटिस जारी कर 48 घण्टे में जवाब मांगा है।
परशाला स्वसहायता समूह को हटाने के दिए निर्देश
परशाला माध्यमिक विद्यालय में निरीक्षण के दौरान एसडीम ने स्वसहायता समूह द्वारा तैयार किए जाने वाले भोजन की जांच की, जहां स्कूल में कार्यरत बजरंग स्वसहायता समूह द्वारा मंगलवार को मीनू अनुसार खीर पूरी सब्जी वितरण ना करते हुए चावल बनाए जा रहे थे, जानकारी लेने पर समूह कर्मचारी जवाब नहीं दे पाए, एसडीएम ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अरुण मिश्रा को स्वसहायता समूह को भंगकर दूसरे स्वसहायता समूह को तत्काल कार्य प्रदान करने के निर्देश दिए।
सुपर वाइजर आंगनबाड़ियों का प्रति मंगलवार, शुक्रवार को करेंगी भ्रमण
लहार एसडीएम विजय सिंह यादव ने नोटिस जारी कर महिला बाल विकास परियोजना रोन एवं लहार को निर्देशित किया है कि सभी महिला सुपर वाइजर प्रति मंगलवार एवं शुक्रवार को अनिवार्य रूप से अपने अपने सेक्टर में आंगनबाड़ी केंद्रों का भ्रमण करेंगे एवं प्रति मंगलवार मनाए जाने वाले मंगल दिवस एवं शुक्रवार को होने वाले विशेष टीकाकरण दिवसों पर अनिवार्य कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे एवं सुपर वाइजर की उपस्थिति की गूगल लोकेशन जानकारी परियोजना अधिकारी एसडीएम को भेजेंगे। इसी क्रम में परियोजना अधिकारी अजयदेव ने आंगनबाड़ी केन्द्र वार्ड क्र.8 एवं 9 आलमपुर का निरीक्षण किया। जहां गोद भराई कार्यक्रम एवं बच्चों के लिए फल वितरण किया गया, समूह द्वारा मीनू अनुसार बच्चों को भोजन का वितरण कराया गया।







