पुलिस ने सायबर अपराध से बचाव के दिए सुझाव
भिण्ड, 11 नवम्बर। पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव के निर्देशन एवं एएसपी संजीव पाठक, सीएसपी निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली भिण्ड बृजेन्द्र सिंह सेंगर एवं महिला थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रेखा मिश्रा के नेतृत्व में महिला सबंधी अपराधों की रोकथाम व सायबर संबंधी अपराधों से बचाव के संबंध में शा. एमएलबी कन्या विद्यालय भिण्ड में संगोष्ठी आयोजित की गई।
संगोष्ठी में छात्राओं को महिला संबंधी अपारधो से जागरूग किया गया तथा उससे बचाव के सुझाव दिए एवं छात्राओं को वर्तमान समय में हो रहे सायबर संबंधी अपराधों, डिजिटल अरेस्टिंग, क्लोनिंग तथा मैपिंग एवं सायबर ठगों द्वारा अलग अलग माध्यमो से किए जा रहे अपराधों के सबंध में जानकारी दी तथा छात्राओं को सायबर अपराधों से प्रारंभिक वचाव के तरीके, डूज एण्ड डोंट के संबंध में बताया गया। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे मुस्कान अभियान के संबध में भी जानकारी दी गई। इसके साथ छात्राओं को सायबर हेल्पलाईन नं.1930, महिला हेल्पलाईन नं.1090 तथा चाईल्ड हेल्पलाईन नं.1098 के सबंध में भी जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रचार्य स्नेहलता भदौरिया, सीएसपी निरजंन सिंह राजपूत, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली भिण्ड निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह सेगर, उपनिरीक्षक चन्द्रमोहिनी जादौन, आरक्षक अभिषेक यादव, दीपक यादव तथा महिला थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रेखा मिश्रा अपने थाना स्टाफ के उपस्थित रहे।







