भिण्ड, 11 नवम्बर। पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव के निर्देशन में एएसपी संजीव पाठक एवं एसडीओपी लहार प्रवीण त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना दबोह पुलिस ने बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार गत नौ सितंबर को फरियादिया ने थाना दबोह में शिकायत की कि आरोपियों द्वारा उसको सूने घर के अंदर कमरे में बंधक बनाकर दुष्कर्म की घटना घटित की गई। जिस पर से दो आरोपियों के विरुद्ध थाना दबोह में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश से थाना प्रभारी दबोह निरीक्षक राजेश शर्मा ने आरोपियों के सभी संभावित स्थानों एवं रिश्तेदारों के यहां दबिश दी, सोमवार को मुखबिर सूचना से मुराबली बस स्टैण्ड के पास एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म करना स्वीकार किया। उसे गिरफ्तार कर न्यायालय लहार में पेश किया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश शर्मा, उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार, प्रधान आरक्षक आदित्य कुमार, आरक्षक आशीष शर्मा, रणजीत, रजत राय, आरती लोधी की सराहनीय भूमिका रही है।







