राहुल गांधी से कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामशेष बघेल ने की मुलाकात

भिण्ड, 10 नवम्बर। पचमढ़ी में मप्र कांग्रेस कमेटी द्वारा नवनियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्षों एवं शहर अध्यक्षों के लिए आयोजित संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर के दौरान लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी से भिण्ड ग्रामीण कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामशेष बघेल ने मुलाकात की। गांधी एवं बघेल के बीच संगठनात्मक एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई।
बघेल ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की पोल खोलने के साथ ही गरीब, शोषित, वंचितों और बेरोजगार एवं महिलाओं की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि गांधी ने नवनियुक्त जिलाध्यक्षों को अच्छे से जिमेदारी निभाने की सलाह देने के साथ ही कहा कि भाजपा द्वारा संविधान को खत्म करने के लिए की जा रही साजिशों से संविधान को कैसे बचाएं और कांग्रेसी कार्यकर्ता आमजन को न्याय एवं सहायता दिलाने में मदद करें। बघेल ने कहा कि इस शिविर में उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है और वह भिण्ड जिले की जनता के लिए बेहतर कार्य कर सकेंगे।