खेत पर करब रखने को लेकर दो पक्षों में मारपीट

– दोनों पक्ष के लोग घायल, पावई थाना क्षेत्र के बगुलरी गांव की घटना

भिण्ड, 10 नवम्बर। पावई थाना क्षेत्र के बगुलरी गांव में खेत की मेंढ़ पर बाजरे की करब रखने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया और दोनों ओर से लाठी-डंडे चल गए। घटना में दो लोग घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार रामवीर सिंह बघेल और रामरतन सिंह बघेल अपने खेत में बाजरे की करब रख रहे थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष के शंकर सिंह और राजवीर सिंह ने अपनी करब उसी मेंढ़ पर रख दी। जब रामवीर सिंह ने करब हटाने के लिए कहा तो विवाद बढ़ गया और आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट में रामवीर सिंह बघेल और रामरतन सिंह घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पावई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी नरेश सिंह निरंजन ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर जांच की जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।