– दो पक्ष आपस में भिड़े, चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
भिण्ड, 06 नवम्बर। दबोह थाना क्षेत्र के अंधियारी गांव में गुरुवार सुबह मकान को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया। इस दौरान एक पक्ष के चार लोगों ने युवक की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामने में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार अंधियारी गांव निवासी ओमप्रकाश का विवाद गांव के बल्लू कौरव और लखन कौरव से लंबे समय से चल रहा था। फरियादी के परिवार ने कई साल पहले एक मकान बल्लू और लखन को बेच दिया था, लेकिन ओमप्रकाश उस पर अब भी कब्जा किए हुए थे। गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे, जब बल्लू और लखन ने ओमप्रकाश से मकान खाली करने को कहा तो विवाद बढ़ गया। इसी दौरान बल्लू, लखन और उनके परिवार के दो अन्य युवक मिलकर ओमप्रकाश की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। घायल ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल ओमप्रकाश ने दबोह थाना पहुंचकर चारों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस टीम को घटना स्थल ग्राम अंधियारी नं.2 रबाना किया गया था जहां अनावेदकों के द्वारा हाथ में लाठी डंण्डा एवं लोहे का सरिया लेकर फरियादी पक्ष को डराकर गाली गलौच कर शांति व्यवस्था भंग की जा रही थी, पुलिस टीम ने मौके पर तीन आरोपियों को प्रतिबंधात्मक कार्रवाई में गिरफ्तार कर न्यायालय लहार पेश किया था जहां तीनों आरोपियों को न्यायालय के आदेश से जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार, सउनि राजकिशोर तिवारी, आरक्षक संजय परिहार, रणजीत, आशीष शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।







