10वीं, 12वीं के मेधावी विद्यार्थियो का सम्मान समारोह आयोजित

– राजपत्रित अधिकारियों एवं रामलीला कलाकारों का भी हुआ सम्मान

भिण्ड, 02 नवम्बर। मां सरस्वती सामाजिक एवं धार्मिक रामलीला मण्डल द्वारा रामलीला मैदान में मेहगांव कस्बे के हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री परीक्षा वर्ष 2024-25 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं के अलावा कस्बे में राजपत्रित अधिकारी बने नए सदस्य एवं रामलीला कला मण्डल के सभी पात्रों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर दंदरौआ धाम के महंत महामंडलेश्वर रामदास महाराज, हरिओम दास, डॉ. अभिषेक शुक्ला, एसडीएम नवनीत शर्मा, डॉ. महेश सिंह नरवरिया मंचासीन रहे। संचालक सुनील त्यागी ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीगणेश एवं मां सरस्वती पूजन से हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दंदरौआ धाम के मंहत रामदास जी महाराज ने कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षा का विशेष योगदान है। समाज को आगे बढ़ाने के लिए बच्चों को शिक्षित होना आवश्यक है, जिससे आगे चलकर समाज को एक नई दिशा मिलेगी। बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए अभी तो यह छोटा कार्यक्रम है लेकिन भविष्य में बच्चों को प्रोत्साहित देने के लिए क्षेत्रीय स्तर पर बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा। महाराज जी ने रामलीला समिति को अगले कार्यक्रम के लिए एक लाख रुपए अनुदान देने की लिए घोषणा की।
इस अवसर पर डॉ. अभिषेक शुक्ला, एसडीएम नवनीत शर्मा, आईईएस मयंक शर्मा, रामेन्द्र वैश्य, आशीष मिश्रा, योगेन्द्र जैन सहित छात्र-छात्राओं एवं रामलीला कला मण्डल के कलाकारों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक, सभी स्कूलों के प्राचार्य एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।
इन स्कूल के छात्र हुए सम्मानित
सम्मान समारोह में 10वीं एवं 12वीं में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने वाले मेधावी छात्र को सम्मानित किया गया। जिनमें शा. संदीपनी उमावि मेहगांव के छह छात्र, शा. कन्या शाला मेहगांव के छह, शा. हाईस्कूल के तीन, पब्लिक सेंटर हाईस्कूल के छह, सरस्वती उमावि मेहगांव के छह, अमर भारतीय विद्या मन्दिर उमावि मेहगांव के तीन, वैष्णो उमावि के छह, स्वामी विवेकानंद उमावि के छह, गुरुकुल किड्स केयर हाईस्कूल के तीन, श्रीदुर्गे उमावि के छह, टीडीएस अकैडमी के छह, शारदा विद्यापीठ स्कूल के तीन, वर्षा कॉन्वेंट उमावि के छह, एसकेएन पब्लिक हाईस्कूल मेहगांव के तीन सहित 14 स्कूलों के 69 छात्र-छात्राएं शामिल रहीं।