भिण्ड, 24 अक्टूबर। विधिक सेवा प्राधिकरण उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेशानुसार विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन आरकेवीएम एकेडमी फूफ एवं आरएनटी उमावि फूफ में किया गया।
शिविर में बताया गया कि न्याय आपके द्वार योजना के तहत सभी प्रकार के विवादों को न्यायालय, विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से निराकरण करवा कर समय और पैसों की बचत करें। इसके अलावा महिलाओं के अधिकार, साइबर क्राइम के बारे में भी जानकारी दी गई। शिविर में जिला विधिक अधिकारी डीएलओ देवेश शर्मा, पीएलवी अशोक सोनी निडर एवं मदन मोहन पालीवाल, आरकेवीएम एकेडमी के प्राचार्य धीरेन्द्र दीक्षित तथा आरएनटी स्कूल के प्रचार्य ओपी शर्मा, समस्त स्टाफ, छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।







