भिण्ड, 15 अक्टूबर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शा. एमजेएस महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. आरए शर्मा के निर्देशन एवं स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में युवा उत्सव अंतर्गत प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रश्न मंच प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने प्रश्न मंच में पूछे गए प्रश्न श्रंृखलाओं के अधीन प्रश्नों को समझ कर उत्तर दिए नहीं आने वाले प्रश्नों को प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. मोहित कुमार दुबे ने समझाकर उन उत्तरों को जवाब दिए गए इस प्रश्न मंच प्रतियोगिता में महाविद्यालय की ओर से संजयदत्त, राज और शिवेश को विश्विद्यालय के लिए चुना गया। वाद विवाद प्रतियोगिता में संजय दत्त शर्मा को महाविद्यालय से विश्वविद्यालय हेतु चुना गया। सभी महाविद्यालय स्टाफ में विद्यार्थियों को उनके चुने जाने पर बधाई दी।
जिला चिकित्सालय में लगने वाला दिव्यांग बोर्ड निरस्त
भिण्ड। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय भिण्ड ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 16 अक्टूबर को जनपद पंचायत पर विषय विशेषज्ञ के दिव्यांग शिविर आयोजित किए जाने के कारण जिला चिकित्सालय भिण्ड के विषय विशेषज्ञ डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई है। जिस कारण जिला चिकित्सालय भिण्ड में दिव्यांग बोर्ड के सदस्य (विषय विशेषज्ञ डॉक्टर) की अनुपलब्धता को देखते हुए 16 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय भिण्ड में लगने वाला दिव्यांग बोर्ड निरस्त किया गया है।