भिण्ड, 15 अक्टूबर। भिण्ड के विकास और जनकल्याण के विषय को लेकर ग्रामीण कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामशेष बघेल एवं गोहद विधायक केशव देसाई ने कलेक्टर किरोड़ीलाल मीना से सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने जिले की ज्वलंत समस्याओं एवं जनहितैषी मुद्दों पर कलेक्टर से गहन एवं सकारात्मक चर्चा की।
जिलाध्यक्ष बघेल ने इस दौरान नेशनल हाईवे-719 की डीपीआर, जिला अस्पताल व ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी, जलभराव जैसी गंभीर समस्याओं, आवारा पशुओं (गायों) के प्रबंधन और बंद पड़ी गौशालाओं को पुन: सुचारु रूप से संचालित करने जैसे जनहित के प्रमुख मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि यह चर्चा इन समस्याओं के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कलेक्टर ने सभी विषयों पर गंभीरता दिखाते हुए त्वरित और प्रभावी समाधान का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधि मण्डल में पूर्व जिलाध्यक्ष जयश्रीराम बघेल एडवोकेट, बाबूराम जामौर, जिला उपाध्यक्ष महेश जाटव, मीडिया प्रभारी पंकज त्रिपाठी, संगठन मंत्री इरशाद अहमद, सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंह भदौरिया, मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य भिण्ड विधानसभा प्रभारी अरविन्द यादव हैबतपुरा, नरोत्तम सिंह नरवरिया एडवोकेट, दिलाबर गुर्जर, कनछेदी लाल बघेल, रोहित अर्गल, प्रमोद बघेल आदि उपस्थित रहे।