– राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता के संबंध में बैठक आयोजित
भिण्ड, 04 अक्टूबर। राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी बालक/ बालिका आयु वर्ग 19 वर्ष प्रतियोगिता के आयोजन संबंधी बैठक कलेक्टर किरोड़ीलाल मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत सुनील दुबे, डिप्टी कलेक्टर महेन्द्र सौजन्य, जिला शिक्षा अधिकारी आरडी मित्तल, सीएमएचओ डॉ. जेएस यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर किरोड़ीलाल मीना ने प्रतियोगिता ग्राउण्ड की साफ-सफाई करने नगर पालिका भिण्ड को निर्देश दिए। साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु प्रतियोगिता स्थल पर स्वास्थ्य दल को उपस्थित रहने निर्देश सीएमएचओ को दिए।
उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में बच्चे रुकेंगे, वे सभी स्कूल संचालक अपने स्कूल की साफ-सफाई करा लें। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का आयोजन सुचारू रूप से सम्पादित किया जाए, किसी भी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कार्यक्रम स्थल, कार्यक्रम स्थल की रंगाई-पुताई एवं साफ-सफाई तथा आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड आरडी मित्तल ने अवगत कराया कि राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी बालक/ बालिका आयु वर्ग 19 वर्ष प्रतियोगिता का आयोजन 8 से 11 अक्टूबर तक शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड एवं संदीपनी उमावि क्र.2 भिण्ड के मैदान में आयोजित होगा।