विधानसभा अध्यक्ष तोमर को सरस्वती महाअर्चना कार्यक्रम में शामिल होने दिया आमंत्रण

भिण्ड, 03 सितम्बर। जैन समाज द्वारा 5 अक्टूबर को निराला रंग बिहार मेला परिसर भिण्ड आयोजित होने वाले सरस्वती महाअर्चना दिव्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने ग्वालियर प्रवास के दौरान विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर से उनके निवास पर मुलाकात की तथा जैन समाज के आगामी सरस्वती महाअर्चना कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रण पत्र दिया।