विजयादशमी पर फूफ में निकला संघ का पथ संचलन

भिण्ड, 03 सितम्बर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवक वैसे तो हर वर्ष विजयादशमी पर पथ संचलन निकालते हैं पर इस वर्ष संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी वर्ष के रूप में पथ संचलन जोर-शोर हर्षोल्लास व संघ के बैण्ड बाजे की धुन पर कदमताल करते हुए वंदे मातरम, भारत माता की जयकारों के साथ सैकड़ों स्वयं सेवक सीना तानकर चल रहे थे। पथ संचलन मुख्य बाजार होते हुए पूरे नगर में निकाला गया।
कार्यक्रम में खण्ड संघ चालक अटेर ओपी शर्मा, मुख्य अतिथि खण्ड चिकित्सा अधिकारी फूफ डॉ. तापस शर्मा, मुख्य वक्ता जिला प्राचारक भिण्ड शुभांशु जी, विस्तारक अवधेश त्यागी, नगर कार्यवाह विशाल भदौरिया, खण्ड कार्यवाह राजेन्द्र शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
पथ संचलन देखने उमड़ा जनसैलाव
पथ संचलन को देखने के लिए महिलाएं, बच्चे, पुरुष सभी बाजार में लाइन लगाए खड़े हुए थे, बहुत ही सुंदर नजारा देखने को मिल रहा था, ऐसा लग रहा था जैसे किसी की बारात निकल रही हो। महिलाओं, बच्चों ने जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वयं सेवकों का उत्साह वर्धन किया।