पाराशर बने सिंधिया फैंस क्लब के जिला अध्यक्ष

भिण्ड, 28 सितम्बर। केन्द्रीय मंत्री महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया के आदेशानुसार फैंस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष अक्षय सक्सेना की अनुशंसा एवं निशांत त्रिवेदी, प्रिंस दुबे की सहमति से युवा नेता संदीप पाराशर को सिंधिया फैंस क्लब का शहर जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
इस नियुक्ति के बाद युवा नेता संदीप पाराशर ने कहा कि सिंधिया परिवार ने हमेशा से भिण्ड जिले में कई विकास कार्य कराए हैं, जो कि भिण्ड जिले के विकास की गति में सहयोग कर रहे हैं, जैसे कि शा. एमजेएस कॉलेज, भिण्ड-गुना रेल लाइन, जिले में आकाशवाणी की शुरुआत ऐसे कई कार्य है। मेरे लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है कि मैं इस दायित्व से सिंधिया की सोच के अनुरूप उनकी भावनाओं एवं राष्ट्रवाद के सिद्धांत का पालन करते हुए उनके उज्जवल, उत्कृष्ट विकास की छवि को जन जन तक पहुंचने में अपनी भूमिका का निर्वहन करूंगा। युवा नेता पाराशर की नियुक्ति पर अतुल रमेश पाठक, प्रदीप दण्डोतिया, प्रभाकर सिंह बाराकला, धीरज गोस्वामी, समर्थ मिश्रा, छोटू शर्मा आदि युवाओं ने बधाई दी।