भिण्ड, 26 सितम्बर। डिप्टी कलेक्टर/ प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भिण्ड ने बताया कि सेवा पखवाड़ा अभियान अंतर्गत सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा 28 सितंबर को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक आईटीआई परिसर भिण्ड में जिला स्तरीय दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में वह दिव्यांग भाग ले सकते हैं जिनको एलिम्को के माध्यम से अक्टूबर 2024 में परीक्षण किया जाकर गत 19 फरवरी को निराला रंग बिहार मेला ग्राउण्ड में उपकरण प्राप्त नहीं हुए। वितरण हेतु ट्राई-साइकिल, बैशाखी, कान की मशीन, वॉकर, व्हील चेयर, छड़ी उपकरण शामिल हैं। उपकरण प्राप्त करने के लिए दस्तावेज में आधार कार्ड, यूडीआईडी कार्ड, आय प्रमाण-पत्र या बीपीएल कार्ड या पेंशन स्वीकृति आदेश एवं स्वयं का एक फोटो साथ लेकर आना अनिवार्य है।