जन्म से 18 वर्ष के बच्चों में दिव्यांगता की त्वरित पहचान हेतु स्क्रीनिंग उपरांत ब्लॉक स्तरीय दिव्यांग बोर्ड होंगे आयोजित

– दिव्यांग बोर्ड में उपस्थित दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड जारी किए जाकर शासन की योजना का लाभ दिया जा सकेगा

भिण्ड, 26 सितम्बर। मप्र में गठित जुविनाइल जस्टिस कमेटी, उच्च न्यायालय मप्र की अनुशंसा के परिपालन में मप्र के समस्त बच्चों (जन्म से 18 वर्ष) में दिव्यांगता की त्वरित पहचान हेतु नगरीय निकाय स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर स्क्रीनिंग शिविरों का आयोजन 25 सितंबर से आगामी 7 दिवस में कलेक्टर भिण्ड के आदेश से किया जाकर स्क्रीनिंग उपरांत ब्लॉक स्तरीय दिव्यांग बोर्ड आयोजित होंगे।
जिसमें 3 अक्टूबर को जनपद पंचायत भिण्ड, नगर पालिका भिण्ड, नगर परिषद अकोड़ा एवं फूप के स्क्रीनिंग उपरांत चिन्हित दिव्यांगजनों का जिला चिकित्सालय भिण्ड में, 6 अक्टूबर को जनपद पंचायत गोहद, नगर पालिका गोहद, नगर परिषद मौ एवं मालनपुर के स्क्रीनिंग उपरांत चिन्हित दिव्यांगजनों का जनपद पंचायत गोहद में, 9 अक्टूबर को जनपद पंचायत मेहगांव, नगर परिषद मेहगांव एवं गोरमी के स्क्रीनिंग उपरांत चिन्हित दिव्यांगजनों का जनपद पंचायत मेहगांव में, 13 अक्टूबर को जनपद पंचायत लहार एवं रौन, नगर पालिका लहार, नगर परिषद मिहोना, रौन, आलमपुर, दबोह के स्क्रीनिंग उपरांत चिन्हित दिव्यांगजनों का जनपद पंचायत लहार में, 16 अक्टूबर को जनपद पंचायत अटेर के स्क्रीनिंग उपरांत चिन्हित दिव्यांगजनों का जनपद पंचायत अटेर में दिव्यांग बोर्ड आयोजित होगा। उक्त आयोजित दिव्यांग बोर्ड में उपस्थित दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड जारी किए जाकर शासन की योजना का लाभ दिया जा सकेगा।