युवा संगम (रोजगार, अप्रेंटिस तथा स्वरोजगार) मेला 30 सितंबर को

भिण्ड, 26 सितम्बर। मप्र शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय, आईटीआई तथा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड द्वारा युवा संगम रोजगार मेला अप्रेंटिस तथा स्वरोजगार मेला 30 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सरस्वती उमावि परिसर अड़ोखर तहसील मेहगांव, जिला भिण्ड में किया जाएगा।
जिसमें एक्सिस बैंक गुड़गांव हरियाणा, एयू इस्मॉल फाईनेंस बैंक मप्र, नौकरी फाइन डॉट कॉम भिण्ड, गौतम सोलर पम्प भिवानी, सिस सिक्यूरिटी नीमच, पुखराज हेल्थकेयर ग्वालियर, शिवशक्ति बायोटेक गुजरात, ब्लिंकिट सोनीपत हरियाणा, शव्या वर्क फोर्स प्रालि लखनऊ, कौशल विकास केन्द्र ग्वालियर, सावलिया वायो फीर्टीलाइजर्स भिवानी, एयरटिल प्राइवेट लिमिटेड ग्वालियर, जेबी इण्डस्ट्रीज प्रालि पीथमपुर इन्दौर, आइसिन ऑटोमोटिव प्रालि हरियाणा, यू मैक्स स्किल एण्ड मैनेजमेंट प्रालि झांझर हरियाणा, डिफरेंस मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंडिया प्रालि लखनऊ, भारतीय जीवन बीमा निगम भिण्ड, जमुना ऑटो मालनपुर, मुस्कान फूड मालनपुर, विंग ट्री रिसोर्च मैनेजमेंट मालनपुर, नोवा ऐम्रो मालनपुर, गोदरेज कंस्यूमर प्रोजेक्ट प्रालि मालनपुर, चेकमेट सिक्यूरिटी एवं अन्य कम्पनियों द्वारा अलग-अलग पदों पर शिक्षित आवेदकों की भर्ती की जाएगी। आवेदक मेले में भाग लेने हेतु मूल दस्तावेजों सहित उपस्थित होकर ऑफलाइन पंजीयन करा सकते हैं।