जिले की 26 प्राथमिक सहकारी संस्था/ मार्केटिंग सोसाइटी पर पंजीयन कार्य जारी

– समर्थन मूल्य पर खरीदी हेतु पंजीयन 10 अक्टूबर तक

भिण्ड, 26 सितम्बर। जिला आपूर्ति अधिकारी भिण्ड खरीफ उपार्जन वर्ष 2025-26 में धान, बाजरा, ज्वार के समर्थन मूल्य पर खरीदी हेतु जिले की 26 प्राथमिक सहकारी संस्था/ मार्केटिंग सोसाइटी पर पंजीयन का कार्य जारी है साथ ही एमपी ऑनलाईन एवं सीएससी सेंटर से 50 रुपए शुल्क के आधार पर पंजीयन किया जा रहा है एवं कोई भी कृषक उक्त माध्यम से पंजीयन कर सकता है। पंजीयन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर है। जिले के सभी किसान भाईयों से अनुरोध है कि निकटतम केन्द्र पर जाकर अपना पंजीयन अवश्य कराएं। पंजीयन हेतु नवीनतम खसरा खतौनी की प्रति, चालू बैक खाता, आधार कार्ड, समग्र आईडी साथ में लेकर जाएं एवं उसी मोबाईल को साथ ले जाएं जोकि आधारकार्ड एवं बैक खाते में जुड़ा हो जिस पर ओटीपी के माध्यम से पंजीयन केन्द्र के आपॅरेटर द्वारा पंजीयन किया जा सकेगा।