– मंत्री राकेश शुक्ला ने संजीवनी क्लिनिक का फीता काटकर किया शुभारंभ
भिण्ड, 25 सितम्बर। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने संजीवनी क्लिनिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेहगांव का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान एसडीएम मेहगांव नवनीत शर्मा, सीएमएचओ डॉ जेएस यादव, सीबीएमओ डॉ. अनिल शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने उपस्थित जनों को संबोधित कर कहा कि संजीवनी क्लिनिक से स्थानीय निवासियों को उनके घर के पास ही मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं और जांच की सुविधा मिलेगी। इस क्लिनिक से मरीजों को ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और अन्य विभिन्न प्रकार की जांचों की सुविधा मुफ्त में उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को शासन की मुख्य धारा से जोड़कर उन्हें लाभान्वित करना है, ताकि कोई भी व्यक्ति बुनियादी सुविधाओं से वंचित न रहे। सरकार हर व्यक्ति को उसके घर के पास स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
मंत्री शुक्ला ने कहा कि जगह-जगह संजीवनी क्लीनिक खोले जा रहे हैं ताकि स्थानीय निवासियों को आसानी से स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। स्वास्थ्य के क्षेत्र में संजीवनी क्लिनिक स्थानीय रहवासियों के लिए चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का साधन है। इस संजीवनी क्लिनिक के बनने से स्थानीय निवासियों को छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज अपने ही क्षेत्र में आसानी से मिल सकेगा।
मंत्री शुक्ला पहुंचे रक्तदान शिविर में
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला सेवा पखवाड़ा अभियान अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेहगांव में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचे। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। मंत्री ने इस पुण्य कार्य की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान संसार का सर्वोपरि दान है, रक्तदान के माध्यम से हम दूसरों को नई जिंदगी दे सकते हैं।