ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम के आवेदन शुरू

– जिन किसानों के पास कम्बाइन हार्वेस्टर पर एसएमएस नहीं हैं वे शासन द्वारा उपलब्ध अनुदान योजना का लाभ लेकर यह सिस्टम लगवाएं : उप संचालक
– शासन की इस महत्वपूर्ण पहल में सहभागी बनकर नरवाई जलाने की घटनाओं को रोकें

भिण्ड, 25 सितम्बर। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास भिण्ड ने बताया कि ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर (एसएमएस) स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम के आवेदन 23 सितंबर से आमंत्रित किए जा रहे हैं। उक्त आवेदनों के आधार पर लक्ष्य निर्धारण किया जाएगा एवं पृथक से लॉटरी की सूचना प्रकाशित की जाएगी। आवेदन के साथ कृषक स्वयं के बैंक खाते से डीडी संबंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री भिण्ड के नाम से बनवाकर जमा करना अनिवार्य होगा। धरोहर राशि के बिना आवेदन मान्य नहीं किया जाएगा। कृषि यंत्र एसएमएस की धरोहर राशि 3500 रुपए का डीडी बनवाना आवश्यक है। एसएमएस सिस्टम फसल कटाई के बाद बचे हुए अवशेषों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर खेत में विखेर देता है। जिससे नरवाई प्रबंधन आसान होता है, खेत की उर्वरता बढ़ती है, पर्यावरण सुरक्षित रहता है।
उप संचालक कृषि ने कृषकों से अपील की है कि जिनके पास कम्बाइन हार्वेस्टर है उस पर एसएमएस नहीं है, वे शासन द्वारा उपलब्ध अनुदान योजना का लाभ लेकर यह सिस्टम लगवाएंं। शासन की इस महत्वपूर्ण पहल में सहभागी बनकर नरवाई जलाने की घटनाओं को रोकें और जिले को पर्यावरण सुरक्षित एवं उर्वरता सम्पन्न बनाने में सहयोग करें। आवेदन करने के लिए पोर्टल पर जाएं, ऑनलाईन आवेदन कर अनुदान का लाभ उठाएं।
ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, स्मार्ट सीडर, श्रेडर/ मल्चर, बेलर, हे रेक, स्ट्रॉ रेक एवं स्लेशर यंत्रों के आवेदन 16 सितंबर से ऑनलाईन आमंत्रित किए जा रहे हैं। उक्त आवेदनों के आधार पर लक्ष्य निर्धारण किया जाएगा एवं पृथक से लॉटरी की सूचना प्रकाशित की जाएगी। आवेदन के साथ कृषक स्वयं के बैंक खाते से निम्नलिखित राशि का डीडी संबंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री भिण्ड के नाम से बनवाकर जमा करना अनिवार्य होगा। धरोहर राशि के बिना आवेदन मान्य नहीं किया जाएगा। कृषि यंत्र हैप्पी सीडर/ सुपर सीडर/ स्मार्ट सीडर हेतु राशि 4500 रुपए का डीडी एवं रिजर हेतु राशि 5500 रुपए का डीडी/ जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल हेतु राशि तीन हजार रुपए का डीडी/ बेलर हेतु राशि 15 हजार रुपए का डीडी/ हे रेक/ स्ट्रॉ रेक का राशि पांच हजार रुपए का डीडी, स्लेशर हेतु राशि दो हजार रुपए का डीडी बनवाना आवश्यक है।