गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम शिक्षा को नई दिशा देने का संदेश : पुष्पराज सिंह

भिण्ड, 24 सितम्बर। भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड द्वारा शहर के एक निजी स्कूल में गुरुवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन माल्यार्पण कर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला जनसंपर्क अधिकारी पुष्पराज सिंह ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि हम सभी को छात्र जीवन मे ही सर्वप्रथम जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए, कि भविष्य में हम क्या बनना चाहते हैं तथा इसके बाद उस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सही मार्ग चुनना, उसकी जानकारी एकत्रित करना साथ ही उस लक्ष्य को भेदने के लिए प्रतिदिन अनवरत रूप से मेहनत करते ही रहना और संयमित दिनचर्या का पालन करना ही सफलता की एकमात्र कुंजी है।
जिसके उपरांत कार्यक्रम के संयोजक गणेश भारद्वाज एवं शाखा अध्यक्ष ने भारत विकास परिषद के पांच सूत्र संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा, समर्पण पर प्रकाश डालते हुए सभी को परिषद की परिकल्पना, कार्यों एवं गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के वारे में अवगत कराया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर सभी को सदाचार की शपथ व सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान करके किया गया। संचालन सचिव राजमणि शर्मा ने किया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को गुरु वंदन छात्र अभिनंदन अंतर्गत सामूहिक रूप से सदाचार व गुरुओं के सम्मान की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 20 विद्यार्थियों को उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र व मैडल से सम्मानित किया गया, साथ ही विद्यालय परिवार से 12 शिक्षक तथा शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय गान के उपरांत कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में 200 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।