लहार एसडीएम ने ली संयुक्त ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक

भिण्ड, 24 सितम्बर। एसडीएम लहार विजय सिंह यादव ने 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की समीक्षा की। इसके अलावा राष्ट्रीय क्रमीनाशक दिवस तथा 12 से 14 अक्टूबर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान की समीक्षा की बैठक के दौरान डॉ. प्रफुल्ल सिंह कुशवाह (आरआरटी, डब्ल्यूएचओ) ने आगामी माह प्रस्तावित एसएनआईडी पोलियो राउण्ड की विस्तृत जानकारी दी तथा सभी विभागों की जिम्मेदारियां स्पष्ट कीं। उन्होंने एमआर (खसरा-रूबेला) उन्मूलन पर भी चर्चा की और बताया कि भारत सरकार ने वर्ष 2026 तक एमआर एलिमिनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया है।
बैठक में टीकाकरण कवरेज के आंकड़े प्रस्तुत किए गए, जिनमें वर्ष 2024 की तुलना में 2025 में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई। रौन ब्लॉक में एमआर-1 कवरेज 2024 में 89 प्रतिशत था, जो 2025 में बढ़कर 92 प्रतिशत तक पहुंच गया। वहीं लहार ब्लॉक में एमआर-1 कवरेज 2024 के 80 प्रतिशत से बढ़कर 2025 में 89 प्रतिशव हो गया। इस उपलब्धि के लिए एसडीएम यादव ने दोनों ब्लॉकों की टीम की सराहना की, उन्हें इसका श्रेय दिया तथा आगामी समय में इसे 100 प्रतिशत कवरेज तक पहुंचाने के निर्देश दिए। साथ ही दोनों ब्लॉकों के बीपीएम को विशेष रूप से निर्देशित किया कि वे इस लक्ष्य को सुनिश्चित करें।
एसडीएम विजय सिंह यादव ने आईसीडीएस विभाग को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए। साथ ही शिक्षा विभाग को भी आगामी 12 अक्टूबर को होने वाले पोलियो राउण्ड के अवसर पर जनजागरूकता रैली आयोजित करने हेतु कहा, जिससे समुदाय में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाई जा सके। बैठक में डब्ल्यूएचओ डॉ. प्रफुल्ल सिंह कुशवाह, बीएमओ रौन डॉ. अनिल शर्मा, बीपीएम, बीसीएम, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस विभाग, डब्ल्यूएचओ एवं यूनिसेफ के फील्ड मॉनिटर्स उपस्थित रहे।
एसडीएम ने किया मैटरनिटी बार्ड एवं साफ सफाई का निरीक्षण
एसडीएम विजय यादव ने बैठक के पश्चात मैटरनिटी बार्ड का निरीक्षण किया जहां पलंगों पर गंदी चादर बिछी हुई थी, संबंधित कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए अपने सामने ही चादरों को बदलवाया गर्भवती महिलाओं को दिया जाने वाले भोजन को भी देखा शौचालय में सफाई बेहतर नहीं थी, सफाई कर्मचारी को कड़े शब्दों में निर्देशित किया की प्रतिदिन बेहतर सफाई हो और पुनरावृति न हो। अस्पताल में आए मरीजों अन्य लोगों से भी चर्चा कर जानकारी ली कि उन्हें अस्पताल में किसी भी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है, लोगों ने संतोषजनक स्थिति बताई।