संसार में परोपकार से बढ़कर कोई धर्म नहीं : अतुलेश्वरानंद महाराज

भिण्ड, 24 सितम्बर। अनंत विभूषित रविशंकर महाराज रावतपुरा सरकार के मंगल सानिध्य में राजपुरा सरकार पर चल रही है।
श्रीराम कथा के दौरान अखण्ड पीठाधीश्वर कन्नौज महामंडलेश्वर 1008 अतुलेश्वरानंद महाराज ने बताया कि हम सभी को जितना हो सके उतना परोपकार करना चाहिए, बाबा गोस्वामी तुलसीदास जी ने भी लिखा है कि परहित सरिस धर्म नहीं भाई पर पीड़ा सब नहीं अधमाई। इस कारण से हम सभी लोग अपने जीवन में सत मार्ग पर चलें धर्मार्थ करें, क्योंकि सत्य के समान कोई धर्म नहीं है और असत्य के समान कोई पाप नहीं है। इस अवसर पर तमाम श्रोताओं ने महाराज के प्रवचनों का लाभ लिया। उन्होंने सती का प्रसंग बड़े ही अनोखी अंदाज से प्रस्तुत किया। गुरु महाराज रावतपुरा सरकार एवं क्षेत्र के प्रमुख विद्वानजनों ने महाराज की कथा को खूब सराहा और क्षेत्रीय श्रोताओं ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की।