नवरात्रि-दशहरा को देखते हुए लहार थाने में हुई शांति समिति की बैठक

– त्यौहारों पर रहेगी पुलिस मुस्तेद

भिण्ड, 24 सितम्बर। आगामी नवरात्रि और दशहरा के त्यौहारों को देखते हुए लहार में पुलिस ने कमर कस ली है। थाना परिसर में एक महत्वपूर्ण शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
इस मौके पर लहार नवागत थाना प्रभारी शिवसिंह यादव ने कहा कि इस प्रमुख त्यौहार को पूरी तरह से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाना है। बैठक में पुलिस और आम जनता के बीच सीधा संवाद हुआ, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो। बैठक में नगर के गणमान्य लोग, जनप्रतिनिधि, व्यापारी, पत्रकार और अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। सभी ने मिलकर यह तय किया कि इस बार के त्यौहार को भाईचारे और आपसी सहयोग के साथ मनाएं।
बैठक में थाना प्रभारी ने जोर देकर कहा कि पुलिस प्रशासन त्यौहारों के दौरान पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा और गश्त भी बढ़ाई जाएगी। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस तभी सफल हो सकती है जब उसे जनता का पूरा सहयोग मिले। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना सिर्फ पुलिस की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। अफवाहों से बचें, सामाजिक एकता बनाए रखें थाना प्रभारी ने लोगों से विशेष अपील करते हुए कहा कि वे त्यौहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। आज के दौर में सोशल मीडिया पर फैलने वाली गलत खबरों से माहौल खराब हो सकता है, इसलिए सभी को सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अफवाह की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। बैठक में उपस्थित नागरिकों ने भी प्रशासन को अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे पुलिस के निर्देशों का पालन करेंगे और अपने-अपने क्षेत्रों में शांति बनाए रखने में मदद करेंगे।